बाजार में अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल ने किया एसपी सिटी का घेराव

हल्द्वानी। नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र मंगलपड़ाव से पटेलचौक तक अतिक्रमण हटाने तथा ठेले वालों से मुक्त करने को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का घेराव किया। व्यापारियों का कहना था कि बाजार में महिलाओं की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से मिले व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। ठेले वाले जहां-तहां तहां अपने ठेला लगाते हैं। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि कई दुकानदारों ने पुलिस की मिलीभगत से अपनी दुकानों के आगे फड़ व ठेले लगवा रखे हैं। इससे पूरा व्यापारी समाज बदनाम हो रहा है। ऐसे दुकानदारों का चालान किया जाना चाहिए। साथ ही उसके आगे लगे फड़ ठेलों को जब्त किया जाना चाहिए। केन्द्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल ने कहा कि बाजार में महिलाओं के साथ खुलेआम छेड़छाड़ हो रही है। पूरे बाजार में जेबकतरों से व्यापारी व आम जनता दोनों भयभीत हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बाजार को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसपी सिटी श्रीवास्तव ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री मनोज जोशी, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रभजोत चंडोक, प्रदेश जीएसटी प्रभारी डॉ प्रमोद गोल्डी, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, अमरजीत सेठी, नरेंद्र साहनी, नरेश अग्रवाल, नीरज कांडपाल, प्रदीप सबरवाल, मनोज चौहान, रामप्रसाद कश्यप, गौरव अग्रवाल, पूरन लाल साह, नितेश थुवाल, भारत भूषण, गौरव भट्ट, मेहबूब अली आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!