व्यापार मंडल ने कराया अल्मोड़ा बाजार में सैनीटाईजेशन
अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में नगर पालिका के सहयोग से अल्मोड़ा बाजार में सैनीटाईजेशन करवाया गया। वर्तमान में नगर क्षेत्र में मिले कोरोना संक्रमितों को देखते हुए संक्रमण की आशंका है जिससे बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारी तथा आम जनता के हित में व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने यह कार्य किया। रविवार को अल्मोड़ा बाजार बंद रहती है तथा फड़ व्यवसायी इस दिन फड़ लगाते हैं। सैनीटाईजेशन के वक़्त उनको बंद करवाया गया। तथा सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग कर व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया गया। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने नगर के व्यापारियों से दुकान के आगे रस्सी लगाने तथा भीड़ नहीं लगाने तथा सैनिटाइजर के उपयोग का आह्वान भी किया है और कहा कि अपने व्यवहार में बदलाव लाकर कोरोना को फैलने से हम और आप ही रोक सकते हैं।
सैनीटाईजेशन करवाने में सभासद राजेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल उपसचिव अमन नज्जॉन और नगर पालिका इंचार्ज लक्ष्मण भंडारी का योगदान रहा तथा सैनीटाईजेशन करते वक़्त जो फड़ और दुकानें बंद कराई गई उन सभी का नगर व्यापार मंडल परिवार और नगर के सभी व्यापारियों की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।