व्यापार मंडल अध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक, परिचितों से मांगे पैसे

व्यापार मंडल अध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक, परिचितों से मांगे पैसे

नैनीताल। रविवार को प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे की फेसबुक आईडी हैक कर पैसे मांगने का मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि रविवार को अज्ञात हैकरों ने उनके करीबियों को फोन कर उनके बीमार होने की बात कही। मदद के लिए कई लोगों को पांच से दस हजार रुपए मांगे गए। हैकर ने मुंबई में रह रहे उनके छोटे भाई को भी एक फोन किया। जिसमें उनके बीमार होने की बात कहते हुए भाई से जल्द से जल्द पांच हजार रुपये खाते में डालने को कहा गया। जिस पर घबराए उनके छोटे भाई ने तुरंत घर पर फोन कर उनकी कुशलक्षेम ली। नरेश पांडे ने अपने सकुशल होने की बात बताई। इस पर भाई ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने अपनी आईडी हैक होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। साथ ही उन्होंने अपने परिचितों को भी आईडी हैक होने के बारे में अवगत करवाया है।

शेयर करें..