वृद्धा से रुपए लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार
काशीपुर। वृद्धा के साथ हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 9100 रुपये बरामद हुए हैं।
दो मई को कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी संपत्ति देवी पत्नी स्व. संतन सिंह रोडवेज के पास स्थित यूनियन बैंक से₹11000 निकालकर महाराणा प्रताप चौक की तरफ आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को कोतवाली काशीपुर में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मामले का खुलासा किया। बताया कि घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसमें एक मोटरसाइकिल पर और एक पैदल ही आता युवक दिखाई दिया। बाइक का नंबर ट्रेस हो गया। इसके बाद घटना में शामिल मनीष उर्फ मुन्नू पुत्र मिश्री लाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, महेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी नया आवास विकास के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने दोनों को खड़कपुर देवीपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दोनों को चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई नवीन बुधानी, दिनेश चंद्र, देवानंद, जगत सिंह, विनोद कुमार, कैलाश तोमक्याल, गिरीश कांडपाल आदि शामिल रहे।