वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन में वृद्धि को लेकर तहसील को घेरा

विकासनगर(आरएनएस)।   वृद्ध, विकलांग और विधवाओं की पेंशन में बढ़ोत्तरी को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने तहसील का घेराव किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार विधवाओं, वृद्धों और दिव्यांगजनों को पेंशन के नाम पर मात्र ₹1500 रुपये दे रही है। दूसरी ओर प्रदेश के विधायकों के लिए मोटी पेंशन की व्यवस्था है। कहा कि सामाजिक पेंशन में वृद्धि के लिए सरकार से कई बार आग्रह किया जा चुका है। लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। कहा कि विधायकों को प्रतिमाह लगभग 4-5 लाख रुपये वेतन-भत्तों के नाम पर दिया जा रहा है। इसके बाद भी इनको सिर्फ अपनी ही चिंता है। जनहित के मुद्दों में इनकी कोई रुचि नहीं है। इस दौरान उन्होंने गरीब वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन कम से कम ₹3000 करने की मांग की। प्रदर्शन और घेराव करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, आरपी भट्ट, सुधीर गौड, राम सिंह तोमर, हाजी असद, सुधीर गौड, वीरेंद्र सिंह, पूरन सिंह, राघव, विनय गुप्ता, मनोज राय,आरपी सेमवाल, सायरा बानो, मुकेश पसपोला, निशा खातून, अशोक अग्रवाल, हाजी जामिन, दीपांशु अग्रवाल, नानक सिंह, बलदेव चौहान, भीम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version