Site icon RNS INDIA NEWS

वीपीकेएएस अल्मोड़ा ने जयपुर के कृषि छात्रों के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का किया आयोजन

अल्मोड़ा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान के 16 छात्रों के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ 30 जून 2023 को हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. कृषि के सातवें सेमेस्टर के 16 विधार्थियों ने सहभागिता ली। इस कार्यक्रम का समापन 20 अक्टूबर, 2023 को हुआ। इस ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम में विधार्थियों को पर्वतीय कृषि अनुसंधान, व प्रसार शिक्षा की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। इसमें पर्वतीय कृषि की विभिन्न प्रदतियों के बारे में, फसल उत्पादन, फसल सुधार व फसल सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विधार्थियों को पर्वतीय कृषि से जुड़ी चुनौतियों के बारे में संस्थान द्वारा गोद लिए गये ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अनुभव भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने छात्रों की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को मिटाने में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के महत्व पर जोर दिया, जिससे कृषकों और कृषि-उद्मियों की एक नई पीढ़ी का पोषण किया जा सके। समापन समारोह के दौरान, डॉ. लक्ष्मी कांत ने छात्रों को बधाई दी और उनके समर्पण के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें कृषि में उत्कृष्टता की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. आशीष कुमार सिंह, वैज्ञानिक नेमाटोलॉजी ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के समन्वयक थे।


Exit mobile version