Site icon RNS INDIA NEWS

विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश(आरएनएस)।  डोईवाला क्षेत्र की एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पेशी के बाद मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में पीड़िता के पति की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पकड़ा गया आरोपी राकेश कुमार मूलरूप से आलमपुर, गोरखपुर उप्र का रहनेवाला है जो डोईवाला के कुआंवाला में पिछले कई माह से रह रहा था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पति ने शिकायत दी। आरोप लगाया कि राकेश निवासी कुआंवाला, डोईवाला ने 28 अगस्त को मेरी 24 वर्षीय पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। इस बाबत जब आरोपी के परिजनों से शिकायत की गई तो उन्होंने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हर्रावाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। वह गोरखपुर भागने के फिराक में था।


Exit mobile version