विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

रुद्रपुर। गांव पथरौला जिला अल्मोड़ा एवं हाल निवासी ट्रांजिट कैंप की रहने वाली चंद्रिका जोशी ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका विवाह गांव धूरा अल्मोड़ा व हाल निवासी अलीगंज जजी कालोनी लखनऊ के चंदन जोशी के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद ही पति लखनऊ साथ लेकर चला गया। जहां पति चंदन जोशी, जेठ कैलाश जोशी और जेठानी द्वारा दहेज लगाने का दवाब बनाया जाने लगा। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना लगा। इसकी खबर मिलते ही पिता ससुराल लखनऊ गए और परिवार को समझाने की कोशिश की। आरोप था कि इसी बात से गुस्साए ससुरालियों ने पति के सामने ही गर्म प्रेशर कुकर से हाथ जला दिया। समय बीतता गया और ससुरालियों ने गर्भवती हालत में ही मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके आकर रहने लगी। ऑपरेशन से उसको एक बेटा भी हुआ। इसके प्रति भी पति व ससुराली गंभीर नहीं हुए। पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन में की। इसके बाद पुलिस ने पति, जेठ व जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।