विवाहिता को दी जान से मारने की धमकी

रुद्रपुर। ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने की कोशिश की। इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पांच मंदिर निवासी गगनदीप कौर पत्नी जतिन अरोरा ने पुलिस को तहरीर दी। कहा उसका पिछले तीन वर्ष से ससुराल से विवाद चल रहा है जो कि कोर्ट में लंबित है। उन्होंने बताया तीन जून को रात में करीब 11 बजे वह अपने कमरे में अकेली थी। इस बीच उसके ससुर ने उनके घर की लाइट बंद कर दी। जब अंधेरा हो गया तो वह वह भयभीत हो गई। इसके बाद जब उसने सास-ससुर को लाइट ऑन करने के लिए कहा तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। सास-ससुर के साथ उसके पति उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली में तहरीर के आधार पर सास-ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।