विवाहिता के गंगा में कूदने की घटना का महिला आयोग ने लिया संज्ञान

देहरादून(आरएनएस)। राज्य महिला आयोग ने बिरला फार्म हरिपुर कला निवासी विवाहिता के पहले गुमशुदगी और रविवार को गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की घटना का संज्ञान लिया है। महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में एसओ ऋषिकेश से फोन पर वार्ता करते हुए इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि बिरला फार्म हरिपुर कला निवासी खुशबू जायसवाल के पिता ने 13 जुलाई को ऋषिकेश थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जानकारी हासिल की तो विवाहिता के गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई। विवाहिता का शव अभी नहीं मिला है। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह निंदनीय विषय है। यदि विवाहिता ने नदी में कूदकर आत्महत्या की है तो पुलिस जल्द से जल्द उसका शव बरामद करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।