विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गगास में मातृ एवं शिशु व परिवार कल्याण उप केंद्र मनेला गगास में पौधरोपण

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर द्वाराहाट के गगास में मातृ एवं शिशु व परिवार कल्याण उप केंद्र मनेला गगास में एएनएम शशि पुजारी, आशा करकर्ती पारुल भट्ट, गीता पांडे, चंपा देवी ने पौधरोपण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर फलदार पौधों का रोपण कर स्वस्थ और सुपोषित रहने का दिया संदेश दिया गया। एएनएम के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका द्वारा कार्यों को लगन के साथ किया जा रहा है। उपकेंद्र मनेला गगास की एएनएम शशि पुजारी ने बताया- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर द्वाराहाट के अंतर्गत संचालित 28 आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के सहयोग से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर फलदार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा फलदार पौधों के रोपण करने का उद्देश्य केंद्र पर आने वाले बच्चों को ताजा और पौष्टिक फल उपलब्ध करवाना है, जिससे बच्चों के विकास में मदद मिल सके और वह सुपोषित रहें।

(रिपोर्ट मनीष नेगी, द्वाराहाट)