विक्रम हिट होते ही पटरी पर लौटी कमल हासन की इंडियन 2, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर
कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन हाल ही में मास्टर फेम निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम में नजर आए। इस फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। जिसके बाद फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। इस फिल्म के सुपरहिट होते ही सुपरस्टार कमल हासन अब अपनी अगली फिल्म में बिजी हो चुके हैं। उनकी फिल्म इंडियन 2 काफी लंबे वक्त से अटकी हुई थी। अब दोबारा से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। जिसका मेगा ऐलान मेकर्स ने कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 के नए पोस्टर से कर दिया है। जारी हुए नए पोस्टर में एक बार फिर सुपरस्टार कमल हासन पहचान में नहीं आ रहे हैं। उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है।
इस फिल्म का सबसे ज्यादा बज इस बात को लेकर है कि इस फिल्म को निर्देशक शंकर बना रहे हैं। निर्देशक शंकर एक से एक धांसू फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। 29 साल के फिल्मी करियर में निर्देशक शंकर ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। साथ ही फिल्म मेकर आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाते हैं। उनकी फिल्मों के दिलचस्प टॉपिक्स की वजह से ही उनकी फिल्मों को लेकर दर्शक उत्सुक रहते हैं। ये फिल्म निर्देशक शंकर और कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन का सीक्वल है। जो 26 साल पहले रिलीज हुई थी। ऐसे में ये फिल्म कई वजहों से दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
बता दें कि कमल हासन स्टारर अपनी इस फिल्म के लिए निर्देशक शंकर एक मोटी रकम मेकिंग में लगाने वाले हैं। जिसके लिए लायका प्रोडक्शन ने करीब 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है। सुनने में आया है कि फिल्म के महज एक एक्शन सीक्वेंस पर ही 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।