विकासखंड द्वाराहाट में आयोजित दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रशिक्षण का हुआ समापन
द्वाराहाट। विकासखंड द्वाराहाट में आयोजित दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में द्वारिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वाराहाट से जुड़े प्रगतिशील किसानों को जलवायु परिवर्तन और उत्तराखंड में कृषि बागवानी संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारिता अध्यक्षा मोहनी देवी ने किया। उन्होंने प्रगतिशील कृषकों से उन्नत कृषि अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने की बात कही। विषय विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन व इसका कृषि पर प्रभाव, उन्नत वैज्ञानिक पद्धतियों, फसल प्रजातियों, समेकित नाशी जीव प्रबंधन, जल प्रबंधन, फसल प्रबंधन आदि विषयो की जानकारी दी गई। यहां मास्टर ट्रेनर प्रदीप तिवारी, विकास द्वारा किसान महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, तथा फील्ड भ्रमण में महिलाओं को पॉली हाउस की जानकारी देते हुए साग सब्जी उत्तपादन की जानकारी दी। समापन दिवस के दिन प्रशिक्षण में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रिप द्वाराहाट से AHO प्रवीण सिंह, M&E डौली बिष्ट, उद्यान विभाग से बी.एन गोस्वामी, कृषि विभाग से अनुभया बिष्ट, सहकारिता समन्वयक मनमोहन सिंह नेगी, आजीविका सुगमकर्ता उमा तथा लेखाकार प्रभा नेगी मौजूद रही।