विकास कार्यों को लेकर बीडीसी सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख के बीच रार

अल्मोड़ा/रानीखेत। ताड़ीखेत ब्लॉक में विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत के बीच रार बढ़ गई है। दुगौड़ा, चापड़, ईड़ा, उपराड़ी और जैनोली के बीडीसी सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर ब्लॉक स्तर से विकास कार्यों में उनकी क्षेत्र पंचायतों की उपेक्षा का आरोप लगाया था। इधर, ब्लॉक प्रमुख हीरा ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायतों में संतुलित विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बीडीसी सदस्यों के आरोपों को निराधार बताते हुए उनकी छवि खराब करने का प्रयास बताया। ब्लॉक प्रमुख ने विकास कार्यों का लेख-जोखा रखते हुए कहा कि अन्य क्षेत्र पंचायतों की भांति ही दुगौड़ा, चौपड़, ईड़ा, उपराड़ी और जैनोली क्षेत्र पंचायतों में समान रूप से तमाम विकास कार्य हुए हैं।


Exit mobile version