15/06/2021
विश्व हिन्दू परिषद ने की गोकशी की घटनाओं की एसडीएम से शिकायत

विकासनगर। विश्व हिन्दू परिषद ने पछुवादून क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बढ़ रही गोकशी की घटनाओं की शिकायत एसडीएम से की है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। मंगलवार सुबह जिलाध्यक्ष नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला। कार्यकर्ताओं ने ढकरानी के गंगभेवा बावड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त कराये जाने पर एसडीएम को बधाई भी दी। साथ ही, उनका ध्यान क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर खींचा। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री कुलदीप सैनी, कपिल त्यागी, विनय, दीवान, रविंद्र पाल, अंकित मुंडेपी, सतेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।