02/06/2022
विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

चम्पावत। ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो माह बीत जाने के बावजूद खतरा बने पेड़ों की लॉपिंग नहीं हो पाई है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। 6 जून तक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को ज्ञानखेड़ा के प्रधान दीपक पचौली ने बताया की ग्रामीणों ने बीते 25 मार्च को विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंप कर पेड़ों की लॉपिंग किए जाने की मांग की थी। उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां तारों को छू रही हैं। जिसमें हमेशा चिंगारी निकलती रहती है। कहा चिंगारी निकलने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उनका कहना है कि दो माह बीत जाने के बावजूद अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।