विद्यार्थियों, शिक्षकों को दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ नयाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने घर परिवार व आसपास के लोगों को मतदान का महत्व बताएं एवं मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में विद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों यथा मेहंदी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, स्लोगन प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संजय पांडे व विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!