
आरएनएस सोलन (बद्दी):
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गांव लेही में बजरंगबली मेडिकल स्टोर का शुभारंभ रिबन काटकर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया। मेडिकल स्टोर के संचालक नवीन शर्मा ने बताया कि अब लेही के लोगों को घर द्वार पर देसी, अंग्रेजी, पशुओं की दवाइयों के साथ-साथ कॉस्मेटिक उत्पाद भी उपलब्ध मिलेंगे। यहां पर कोई स्टोर न होने के चलते इमरजेंसी में लोगों को दवाइयों व अन्य सामान के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था, जिससे अब लोगों को निजात मिलेगी। दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने नवीन शर्मा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जिसका लाभ लेकर युवा वर्ग स्वरोजगार को अपना सकते हैं। इस मौके पर लेही की प्रधान कृष्णा ठाकुर, उपप्रधान दिलेल चौधरी, पूर्व उपप्रधान योगराज ठाकुर, भाग सिंह, गुरनाम सिंह, महिंद्र सिंह, निर्मला देवी, कृष्ण मल्लू, भगत राम, राज कुमार, राम गोपाल वांठ, गुरदयाल सिंह, पूर्व प्रधान रमेश कौर, दर्शन कुमार व नवीन शर्मा उपस्थित रहे।