विधायक के परिजनों के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप, कार्रवाई की मांग
रुद्रपुर। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसामजिक तत्वों पर विधायक के परिजनों के खिलाफ सोशल मीडिया में दुष्प्रचार का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देकर पुलिस से ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार को युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रमेश रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कहा उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में भर्ती को लेकर विधायक भुवन कापड़ी द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन चलाया जा रहा है। भर्ती घोटाले की वर्तमान जांच चल रही है। जिसमें कई आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। भर्ती घोटाले के खुलासे से कुछ आसामाजिक तत्व फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्य्म से विधायक कापड़ी पर गलत आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया में उनकी सगी बहन का नाम भी बदनाम किया जा रहा कि वह सरकारी नौकरी में है, जबकि उनकी बहन आउटसोर्स के माध्य्म से नौकरी कर रही हैं। यहां नासिर खान, नवीन जोशी, रोहित सिंह, आनंद सिंह, रोहित शर्मा, राजकुमार, आशीष, मिथुन सिंह, कैलाश चंद रहे।