विधानसभा उपाध्यक्ष ने सुनी जन समस्याएं

अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत पंचगांव मैणी, ग्राम पंचायत स्युरा, एवं ग्राम पंचायत महतगांव मैं चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित मैणी स्युरा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक निधि से बनाए गए मोटर मार्ग के कार्य को संतोषजनक पाया, सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से धन आवंटन भी किया। कोविड-19 वायरस की रोकथाम हेतु ग्रामीणों में मास्को का वितरण भी किया गया मौके पर उपस्थित खंड विकास से संबंधित अधिकारियों ने मनरेगा एवं अन्य केंद्र वित्त एवं राज्य वित्त से संबंधित योजनाओं की जानकारियां ग्रामीणों को दी।  विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी ग्रामीण जनता को दी एवं ग्रामीण जनता से केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट , चमन मेहता क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सुनील बिष्ट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद जोशी ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, कमलेश नेगी, गुड्डू मेहता, अमित मेहता दयाल मेहता सौरव मेहता बालम मेहता सौरव मेहता पारस मेहता मनोज मेहता अजय मलवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

error: Share this page as it is...!!!!