विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)। विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस महानिदेशक से भी की थी। विजय सिंह पुत्र निशान सिंह ग्राम सुन्दरनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ग्राम पक्की खमरिया निवासी महेन्द्र कौर पत्नी ईश्वर सिंह ने बताया था कि उसका पति मलेशिया में है। महेंद्र कौर ने मलेशिया में नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया। आरोप है कि उसने कई बार में उससे लाखों रुपये लिए। आरोप है कि वर्क परमिट के नाम पर धोखाधड़ी कर 60 दिन का टूरिस्ट वीजा देकर मलेशिया भेज दिया। वीजा का समय समाप्त होने पर पासपोर्ट छीन लिया गया। वह किसी तरह स्वदेश लौटा। विजय के अनुसार जमीन गिरवी रखकर रुपये दिये थे। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।