विदेश भेजने के नाम पर महिला पर लाखों की ठगी का आरोप
रुद्रपुर। एक महिला द्वारा विदेश भेजने के नाम पर एक परिवार से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। गदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि पुत्र को विदेश भेजने के लिए उसे ऋण की जरूरत थी। लिहाजा उसने ग्राम अमृतनगर नंबर एक थाना दिनेशपुर निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र चूहड़ सिंह एवं उसकी पत्नी परविंदर कौर को अपनी समस्या बताई। जिस पर दोनों ने स्वयं के बैंक की ऋण अदायगी के बाद जमीन पर ऋण लेकर उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। प्रार्थी ने तत्काल ब्याज पर कर्जा लेकर 22 मार्च को दोनों को 3,50000 रुपये दे दिए। जिसके बाद वे लोग अपने घर से कहीं निकल गए जिनकी खोज किए जाने पर कोई पता नहीं चल सका। जानकारी करने पर पता चला कि लोग ग्राम जयनगर नंबर दो और तीन के पास अपने भवन का निर्माण करा रहे हैं। पुलिस उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।