वीडियो लाइक और शेयर करने के नाम पर ठगी

काशीपुर। साइबर ठगों ने ग्रामीण से एप पर वीडियो शेयर और लाइक करने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। ग्रामीण ने अज्ञात ठगों के नाम केस दर्ज कराया है। ग्राम निवारमंडी निवासी डेविड कुमार पुत्र कृष्ण कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल दिसंबर में उसके मोबाइल पर प्रतिदिन कमाई करने का मैसेज आया। उसमें व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करने वाले से वार्ता की। इस पर उसे बताया कि उनकी सुपर लाइक कंपनी है। उसको फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो को लाइक एवं शेयर करने पर प्रतिदिन पैसे मिलेंगे। उसकी बात पर विश्वास कर उसने सुपर लाइक एप डाउनलोड कर लिया। उसकी वीआइपी मेंबरशिप ले ली। ठगों के कहने पर उसने एक लाख रुपये पेटीएम से भेज दिए। इसके बाद कंपनी बंद हो गई। उनसे कई नंबरों पर कॉल कर संपर्क किया। लेकिन, बात नहीं हो सकी। डेविड ने कंपनी संचालक पर एक लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।