Site icon RNS INDIA NEWS

कोटद्वार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकें अधिकारी: ऋतु

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोटद्वार के विकास कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने यातायात पुलिस क्षेत्र अधिकारी को क्षेत्र में हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही नुक्कड़ नाटक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मई महीने के अंत तक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जाने तथा जून के आरंभ से ही बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के चलान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को चौराहों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण और शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में नशाखोरी, अवैध शराब और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त वैभव, सीओ कोटद्वार वैभव सैनी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version