
अल्मोड़ा। नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 के फाइनल मुकाबले में विक्टोरिया ने रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में विक्टोरिया ने शिव शक्ति को 2 विकेट से हराया। मुकाबले में विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी शिव शक्ति की पूरी टीम 16 ओवरों में 135 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए और जीत दर्ज की। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच विक्टोरिया टीम के ऑलराउंडर भरत अधिकारी ने गेंदबाजी में 3 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया और बल्लेबाजी में 29 गेंदों पर 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच में मुख्य अतिथि विधायक तिवारी, विशिष्ट अतिथि नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा और ब्लॉक प्रमुख हवालबाग प्रतिनिधि आनंद भोज मौजूद रहे। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पचहत्तर हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, टीम मालिकों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, जिला क्रीड़ा अधिकारी, स्प्रिंग डेल्स स्कूल के विद्यार्थियों, ग्राउंड स्टाफ और क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मैच में अम्पायर की भूमिका सत्येन्द्र कुमार सिंह और शमशाद अल्वी ने निभाई। स्कोरिंग मयंक और अभय ने की, उद्घोषणा अनिल टम्टा ने की और ग्राउंड्समैन किशन लाल रहे। इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, लियाकत अली खान, स्टेडियम कोच कैलाश मेहरा, मदन रावत, अरुण वर्मा, गौरव कुमार और दीप चंद्र जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।