छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों ने परिसर भी विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को गौरव भंडारी ने नेतृत्व में छात्रों ने अधिष्ठाता प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में छात्रों ने विज्ञान विभाग के प्रयोगात्मक उपकरणों की कमी पूरी करने, परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी व कैंटीन खोलने की मांग की हैं। साथ ही ज्ञापन में प्रथम सेमेस्टर के दूर दराज के क्षेत्रों से परीक्षा देने आने वाले छात्रा की परीक्षा का समय 10 बजे से करने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालों में गौरव भंडारी, चिराग जोशी, पंकज भट्ट, विशाल आर्या, हेमंत बिष्ट, चारु कोरंगा, अमन कुमार, विशाल बिष्ट, वरुण बोरा, संदीप नेगी, विकास बोरा आदि छात्र उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!