विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमन्त्रित

आरएनएस ब्यूरो सोलन।

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डीएसी मोहाल की माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तथा एमएसएमई टैक्नोलाॅजी सेंटर लुधियाना के माध्यम से कैपिटल गुड्स एंड सर्विसिज क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किए जाएंगे। विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 15 नवम्बर, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक नरेन्द्र त्यागी ने आज यहां दी।
नरेन्द्र त्यागी ने कहा कि निगम द्वारा सी-डेक के माध्यम से एडवांस कोर्स आॅन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यूजिंग पाइथन तथा एडवान्स कोर्स आॅन सीएडीडी इंजीनियरिंग कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दोनों पाठ्यक्रम तीन-तीन माह की अवधि के हैं तथा दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं। एडवांस कोर्स आॅन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यूजिंग पाइथन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटैक, एमएससी आईटी, बीएससी आईट, बीसीए, एमसीए उत्तीर्ण या अन्तिम वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि एडवान्स कोर्स आॅन सीएडीडी इंजीनियरिंग के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटैक, मैकेनिकल में 3 वर्षीय डिप्लोमा का अन्तिम वर्ष अथवा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई टैक्नोलाॅजी सेंटर लुधियाना के माध्यम से आॅटोमेशन विद न्यूमेटिक यूजिंग पीएलसी तथा सीएनसी प्रोग्राम एण्ड मशीनिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दोनों पाठ्यक्रम दो-दो माह की अवधि के हैं तथा दोनों ही पाठ्यक्रमों में 25-25 सीटंे उपलब्ध हैं। आॅटोमेशन विद न्यूमेटिक यूजिंग पीएलसी अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। सीएनसी प्रोग्राम एण्ड मशीनिंग पाठ्यक्रम के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता आईटीआई मेकेनिकल में डिप्लोमा निर्धारित की गई है।
नरेन्द्र त्यागी ने कहा कि यह सभी पाठ्यक्रम हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित हैं तथा चयनित उम्मीदवारांे से किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी को पंजीकरण के लिए वेबसाईट  www.hpkvn.in  के नोटिफिकेशन अनुभाग पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर ईमेल पते skill.application@hpkvn.org  पर ईमेल करना होगा।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0177-2623383, 01792-221264 तथा मोबाइल नम्बर 70189-18595 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!