वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में भारी रोष

अशासकीय कालेज करेंगे परीक्षाओं का बहिष्कार

देहरादून(आरएनएस)।  गढ़वाल मंडल के सभी अशासकीय महााविद्यालयों को दिसंबर से वेतन नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। एक सप्ताह में वेतन ना मिलने पर उन्होंने विवि परीक्षा और प्रैक्टिकल के बहिष्कार की चेतावनी दी है। फैडरेशन आफ यूनिवर्सिटीज एंड कालेजेस टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डा. उदय राणा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित ग्रांट के माध्यम से अशासकीय कॉलेजों को वेतन भुगतान किया जाता है। लेकिन वेतन ग्रांट समाप्त होने से दिसंबर से अब तक का वेतन अटक गया है। डायरेक्टरेट को कॉलेजों की ओर से पहले भी इसकी सूचना दे दी गई थी। पिछले कई समय से भी कई बार मंत्री से लेकर शासन तक ज्ञापन भी दे दिए गए हैं। लेकिन अभी तक ग्रांट की फाइल शासन में ही लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक आर्थिक तंगी में हैं लेकिन सरकार व शासन को उनकी व उनके परिवारों की परवाह नहीं है। ऐसे में अगर एक सप्ताह में वेतन ना मिला तो विवि की आगामी परीक्षा व वर्तमान में चल रहे प्रैक्टिकलों को पूरी तरह से बहिष्कार करने पर शिक्षक मजबूर होंगे।


Exit mobile version