वरिष्ठ नागरिकों ने की बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लेने की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने गुरुवार को बिजली पानी की दरों में वृद्धि पर रोष जताया। संगठन ने सरकार से बढ़ाई गई दरें वापस लेने की मांग की। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में बैठक में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसी प्रकार जल मूल्य में 9 से 11 प्रतिशत की दर से वार्षिक बढ़ोतरी की जा रही है। बिजली, पानी की दरों में बढ़ोतरी सरकार का जन विरोधी निर्णय है। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। बुजुर्गों की पानी की खपत बहुत कम है। इसलिए पानी के बिल के लिए मीटर लगाए जाएं और खर्च के अनुसार बिल वसूल किया जाए।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!