वन मुख्यालय में तैनात कर्मचारी 28 अप्रैल से लापता

देहरादून(आरएनएस)।   वन मुख्यालय के वाइल्ड लाइफ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी बीते 28 अप्रैल से लापता है। कर्मचारी का काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लग पाया है। मामले में कर्मचारी के पिता की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि बिशनलाल निवासी ब्रह्मावाला खाला, अपर अमन विहार ने तहरीर दी। बताया कि बेटा सुनील आर्य उम्र 42 वर्ष वन विभाग मुख्यालय में नौकरी करता है। बीते 28 अप्रैल को सुनील का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पिता सुबह 10 बजे राजपुर स्थित वन मुख्यालय छोड़कर गए। शाम पांच बजे वापस लेने पहुंचे तो वह अपने ऑफिस में नहीं मिला। पूछताछ करने पर बताया गया कि ऑफिस से 12 बजे बिना बताए जा चुका है। काफी तलाश करने के साथ ही डालनवाला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने भी तलाश की। फिर भी कुछ पता नहीं लगा। पुलिस ने रविवार को सुनील आर्य के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!