वजीफे की मांग पर शोधार्थी छात्रों ने दिया धरना

हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर के आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों का वजीफे की मांग को लेकर धरना मंगलवार को भी जारी रहा। छात्रों का कहना है मांग नहीं मानी गई तो विवि परिसर तालाबंदी में फिर तालाबंदी की जाएगी। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेदिक शोधार्थियों को अप्रैल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। खफा शोधार्थी छात्रों ने पांच अगस्त को आंदोलन शुरू किया था। कुलसचिव से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया था। इसके बाद भी वजीफा न मिलने पर 16 अगस्त को भी छात्रों ने गेट पर तालाबंदी की थी। सोमवार को छात्रों ने सुबह ही मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी थी। विवि प्रशासन के आश्वासन के बाद तालाबंदी का फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया था। लेकिन धरना जारी रखा। छात्र मनोज ने कहा कि विवि प्रशासन के आश्वासन के बाद तालाबंदी न कर धरना दिया गया। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो फिर तालाबंदी को मजबूर होंगे। इस दौरान डॉ. वर्षा, डॉ.मीना, डॉ. मनोज,डॉ. प्रज्ञा,डॉ. गरिमा,डॉ. मानसी, डॉ.गणेष, डॉ. संचित,डॉ. नितिका,डॉ. दिव्या,डॉ. ज्योति,डॉ. जय परमेश्वर,डॉ. मंजीत, डॉ.पंकज आदि मौजूद रहे।