वैभव वालिया को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व से मिली बड़ी जिम्मेदारी, संचार विभाग के सचिव बने

देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने देहरादून के युवा नेता वैभव वालिया को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में संचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश के साथ संबद्ध किया गया है। वालिया ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए पूरजोर प्रयास करेंगे।