वैक्सीनेशन सेंटर पर उचित व्यवस्थाएं नहीं होने पर गुस्साए बुजुर्गों ने किया जमकर हंगामा

रुडकी। सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उचित व्यवस्थाएं नहीं होने से वैक्सीन लगाने आए बुजुर्ग खासे नाराज हो गए। इसको लेकर नाराज बुजुर्गों और सेशन साइट व्यवस्थापक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कुछ देर बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पंहुचे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी बुजुर्गों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके तहत साठ साल से अधिक उम्र वालों और 45 साल से अधिक आयु के उन लोगों को वैक्सीन लगानी शुरू की गई है जो कि किसी बीमारी से ग्रसित हैं।सिविल अस्पताल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने पंहुचने वाले बुजुर्गों को शुरुआत से ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले पोर्टल नहीं चलने के कारण बुजुर्ग परेशान हुए। वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को भी काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन अव्यवस्था के चलते बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ी। गुस्साए बुजुर्गों ने जमकर हंगामा किया। सेशन साइट व्यवस्थापक रामकेश गुप्ता को बुजुर्गों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। किसी तरह समझाने के बाद बुजुर्गों का गुस्सा शांत हो गया।