वाहनों में तोड़फोड़, रुपये और मोबाइल लूटा

विकासनगर(आरएनएस)।  दो दिन पहले क्रशर प्लांट से हरबर्टपुर लौट रहे ट्रकों को रोककर कुछ लोगों ने उनमें तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवरों से मारपीट करते हुए उनका फोन और नगदी लूट ली। तहरीर के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ लूट, मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। तहरीर के मुताबिक 25 अप्रैल की रात को तीन ट्रक ढकरानी स्थित क्रशर प्लांट से हरबर्टपुर की ओर लौट रहे थे। ढकरानी में राशिद पुत्र दिलशाद, आदिल पुत्र आलिम और इमरान पुत्र मंजूरा सहित तीन अन्य लोगों ने ट्रकों को रोक लिया और उनमें तोड़फोड़ करने लगे। ड्राइवरों ने जब विरोध किया किया तो उन्होंने ड्राइवरों पर भी हमला कर दिया। साथ ही एक ड्राइवर के 16 हजार और एक मोबाइल, दूसरे ड्राइवर के 12 हजार रुपये लूट लिए। ट्रक मालिक अंकित चौहान निवासी भगत सिंह कालोनी, हरबर्टपुर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक ड्राइवर को गंभीर चोटें भी आई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इस पूरे मामले में साजिद पुत्र दिलशाद निवासी ढकरानी की भूमिका है। पूर्व में भी आरोपी ने उनके वाहनों से रंगदारी वसूली है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के बाद चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


Exit mobile version