वाहन दुर्घटना में दो हुए घायल
नई टिहरी(आरएनएस)। नगर की डाक बंगला रोड के ध्वस्त पुश्ते से रेलवे कंपनी का वाहन असंतुलित होकर राजमार्ग पर जा गिरा। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। गम्भीर घायल एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया है। बीते दिवस की देर शाम नगर के वार्ड एक स्थित डाक बंगला रोड से रेलवे निर्माण कंपनी नवयुगा का वाहन असंतुलित होकर राजमार्ग पर जा गिरा। करीब बीस मीटर नीचे गिरने से इसमें सवार अनिकेत वर्मा पुत्र गंगाराम ग्राम रमोही निवासी तहसील अन्नी जिला कुल्लू ( हिमाचल प्रदेश) व श्रीदेव सुमन पुत्र विजय प्रकाश निवासी चाका नरेंद्रनगर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी बागी पहुंचाया। जहां श्रीदेव सुमन के सिर में गहरी चोट लगने के चलते डाक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि रेलवे का यह वाहन रात की शिफ्ट के कर्मचारियों को लेने जा रहा था। वार्ड निवासियों के अनुसार लोनिवि के अधीन वीआईपी आवाजाही वाली डाक बंगला रोड लम्बे समय से कई जगह ध्वस्त है। वाहन गिरने से यहां पेट्रोल पंप क्षेत्र की पेयजल लाइन भी टूटी है। जिससे यहां स्थित होटलों व बस्ती में पानी संकट बन गया है।