वाहन चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज

हल्द्वानी(आरएनएस)। हल्द्वानी निवासी मनीष वर्मा ने पुलिस में शिकायत कर कहा है कि 21 जुलाई को उसका भाई सूरज वर्मा अपने मित्र आनंद पांडे व ताजिम मियां अंसारी के साथ शाम पांच बजे के बाद ज्योलीकोट से हल्द्वानी की तरफ अपनी कार से आ रहे थे। वह दो गाँव से पहले बड़े मोड़ पर भुट्टा खाने के लिए रूके। इस दौरान नैनीताल की तरफ से आ रही कार ने गलत दिशा से आकर हल्द्वानी से नैनीताल को जा रहे वाहन को साईड से आकर टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद उक्त वाहन चालक ने दूसरी कार में सवार महिलाओं से अभद्रता कर दी। यह देख जब उसका भाई और अन्य लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने वाहन से कोई वस्तु निकालकर जान से मारने की नीयत से उसके भाई के सिर पर वार कर दिया। व्यक्ति के वार से उसका भाई लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गया। ज्योलिकोट व बेस अस्पताल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने घाययल को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया है। जहां उसके भाई का उपचार चल रहा है।एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जवाहर ज्योति हलद्वानी निवासी पुष्पेंद्र सिंह राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।