Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तरकाशी में चल रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाई

उत्तरकाशी। नगरपालिका बाड़ाहाट क्षेत्र के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेन मार्केट के अंदर ही रामलीला ग्राउंड के पीछे मंच की दीवार से सटकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बिना नक्शा पास कराए अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम भटवाड़ी ने फिलहाल काम रुकवा दिया है। उत्तरकाशी शहर स्थित रामलीला मैदान के पीछे मंच की दीवार से सटकर कई दिनों से अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग यहां चुपके से दुकानों का निर्माण कर रहे थे। जहां बकायदा मजदूर लगाए गए। अवैध निर्माण की जानकारी होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन मौन बैठा रहा। पिलर खड़े होने के बाद के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली तो एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने पालिका को मंच के पीछे निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए। एसडीएम के आदेश पर राजस्व उपनिरीक्षक ने भी मौके पर जाकर काम मुआयना किया था। एसडीएम चौहान ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के बगल में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। उधर, ईओ नगरपालिका ने निर्माण की शिकायत पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।


Exit mobile version