
देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एशिया रैंकिंग-2026 में पहली बार शामिल होकर नई उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय ने दक्षिणी एशिया में 330वां स्थान और 1001-1100 बैंड में समग्र एशियाई रैंक प्राप्त की है। इस मान्यता के साथ उत्तरांचल विश्वविद्यालय अब क्यूएस एशिया रैंकिंग में शामिल भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों की सूची में स्थान पा गया है। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान दृश्यता और वैश्विक जुड़ाव के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इसके ठोस प्रयासों से यह वैश्विक मान्यता संभव हुई है। इस उपलब्धि पर गुरुवार को विवि में जश्न भी मनाया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, उप कुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा और रजिस्ट्रार डॉ. अनुज कुमार राणा उपस्थित रहे।



