नि:शुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट का आयोजन: सुनील अरोड़ा

नि:शुल्क कोरोना टेस्ट का आयोजन आज

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से बुधवार को ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि कैम्प में कोई भी व्यक्ति अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा सकता है। टेस्ट पूरी तरह नि:शुल्क होगा। उन्होंने कहा कि सावधानी व नियमों का पालन कर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। कोरोना के लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार, थकावट आदि महसूस होने पर तुरंत अपना टेस्ट कराएं और चिकित्सक की देखरेख में तत्काल उपचार शुरू करें। समय पर उपचार कराने पर रोग को बढऩे व गंभीर होने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति कोरोना को लेकर परेशान है। लोगों की सुविधा के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और नि:शुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट कैंप का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया जा रहा है। सवेरे साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले कैंप में कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। ऋषि सचदेवा, अक्षत कुमार कुमार, अनिल अरोरा, प्रमोद पांधी, प्रवीण कुमार, राम अरोरा, प्रदीप कालरा आदि उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारी टेस्ट को लेकर क्षेत्र में जनचेतना फैलाने में सहयोग कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version