उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन से स्मैक बरामद
हरिद्वार। एसटीएफ ने उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन से स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक बरेली से लाई जा रही थी। स्मैक की कीमत बाजार में सात लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसटीएफ के एसएएपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने चंडीघाट बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही लाल रंग की कार की तलाशी ली गई। कार सवार तीन युवकों के कब्जे से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वयं को आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर भगवानपुर, हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर और अमजद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा पिरान कलियर बताया। बताया कि जिस कार से स्मैक की तस्करी की जा रही थी, उस पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ था।
पड़ताल करने पर सामने आया कि कार का रजिस्ट्रेशन तुषार गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड देहरादून के नाम पर है। कार को सत्यम अरोड़ा निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर से खरीदा गया था। कार पर उत्तराखंड सरकार लिखे जाने के संबंध में पूछताछ पर सामने आया कि सत्यम अरोड़ा के पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं।