उत्तराखंड ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को बताईं समस्याएं

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा है। यूनिटी फॉर ऑप्टोमेट्री स्ट्रेंथ के तहत हस्ताक्षर मुहिम चालकर तैयार किया गया मांग पत्र में चार प्रमुख मांगें उठाई गई हैं। एसोसिएशन ने यमुना कॉलोनी में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि वर्ष 2013 से उनकी मांगे लंबित चली आ रही हैं। कहा कि ऑप्टोमेट्रिस्ट सेवा नियमावली 2020 में शैक्षिक अर्हता पूर्व की भांति डिप्लोमा करने की मांग रखी, ताकि इससे सभी को काम करने का समान अवसर मिले। साथ ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेशनल नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपेयरमेंट को आवश्यक सेवा के तहत नए पदों का सूजन करने और ऑप्टोमेट्री सेवाओं(ऑप्टिकल्स,नेत्र परीक्षण,कॉन्टैक्ट लेंस ) के संचालन के लिए फार्मासिस्ट की तर्ज पर ऑप्टोमेट्रिस्ट को अनिवार्य करने के साथ ही एनआरएचएम के तहत बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नेत्र परीक्षण को भी अनिवार्य करने की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष प्रदीप पंवार, सचिव आनंद देव, संरक्षक हरीश चौहान, सतीश शर्मा, संगठन मंत्री चंचल कंडियाल, मीडिया प्रभारी अजय जगवान मौजूद रहे।