उत्तराखंड में बारिश के तेज दौरों का अलर्ट

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के साथ तीव्र से तीव्र दौर होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथोरागढ़ एवं अल्मोड़ा जिलों में कुछ स्थानों में एवं अन्य जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश एवं गर्जना के साथ बौछारें होने की संभावना है। उधर, मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। दून का तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, विकासनगर में 48.5, नौगांव में 8.5, नैनीताल में 7.5, जानकी चट्टी में चार, नैनीडांडा में चार एमएस बारिश हुई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!