
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, चार नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिसका असर उत्तराखंड के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। इसके चलते राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने चार नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। पांच नवंबर को भी इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद मौसम के सामान्य होने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सिर्फ उत्तराखंड तक सीमित नहीं रहेगा। चार नवंबर को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं तीन और चार नवंबर को राजस्थान में तथा चार और पांच नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पर्यटकों से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है।



