उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन से हाईवे सहित 165 सड़कें बंद

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से बड़ी संख्या में सड़कें बाधित हो गई हैं। इससे यातायात के साथ ही जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश से राज्य की 165 सड़कें बंद चल रही हैं। जिसमें 11 राज्य मार्ग भी शामिल हैं। लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में 133 सड़कें बंद थी।
जबकि शनिवार को 89 सड़कें और बंद हो गईं जिससे कुल बंद सड़कों का आंकड़ा 222 पहुंच गया था। लेकिन देर सांय तक 57 सड़कों को लोनिवि द्वारा खोल दिया गया। जिसके बाद अब राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 165 रह गई है। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि भारी बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में खासी कठिनाई आ रही है।
बार बार सड़कों पर मलबा आ रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सभी डिविजनों को सड़कों को तत्काल खोलने को कहा गया है। उधर, बद्रीनाथ मार्ग छिनका व चाड़ा के पास सड़क बाधित रहा, जिससे लोगों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा।

राज्य की प्रमुख बंद सड़कें
रुद्रप्रयाग पोखरी गोपेश्वर मार्ग, टिहरी घनसाली तिलवाड़ा मार्ग, कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मार्ग, सहिया क्वानू मोटर मार्ग, मोरी नैटवाड़ साकरी जखोल मार्ग, ककरालीगेट ठुलीगाड मार्ग, काठगोदाम खुटानी देवीधुरा लोहाघाट पंचेश्वर मार्ग, लोहाघाट बाराकोट सिमलखेत काफलीखान भनोली मार्ग, रामनगर भंडारपानी विल्लेख मार्ग आदि के साथ ही बड़े स्तर पर ग्रामीण मार्ग बंद चल रहे हैं।


error: Share this page as it is...!!!!