उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी हरिद्वार को दिए 22 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश
रुड़की। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने एसएसपी हरिद्वार को मंगलौर कोतवाली पुलिस के एक मामले में 22 बिंदुओं पर जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार को स्वयं आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत होकर देने के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि क्या एसएसपी हरिद्वार स्वयं प्रस्तुत होकर जांच आख्या रिपोर्ट देते हैं या फिर अपने किसी प्रतिनिधि के द्वारा जांच आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इससे पहले भी उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने एसएसपी हरिद्वार को पूर्व में आदेश जारी किए थे लेकिन एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस पर कोई अपनी तरफ से जवाब नहीं दिया गया था।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग देहरादून में राजपाल पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी ग्राम थीथकी क्व्वादपुर ने मंगलौर कोतवाली के एसआई रहे आमिर खान, कांस्टेबल राहुल और मनीष के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर रखी है। इसी मामले की जांच हेतु उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने एसएसपी हरिद्वार को 6 दिसंबर 2021 को मामले की जांच कर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के 4 सप्ताह के अंदर आदेश जारी किए थे। लेकिन एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले में कोई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई थी जिसके बाद उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने एक बार फिर सख्त रवैया अपनाते हुए 17 मई को एसएसपी हरिद्वार को 22 बिंदुओं पर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के एसएसपी हरिद्वार को स्वंय उपस्थित होकर 5 जुलाई 2022 तक प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं।