
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में मशरूम उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने युवाओं से मशरूम उत्पादन कर स्वरोजगार करने को कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए। रविवार को मंत्री सुबोध उनियाल ने राजपुर रोड में मशरूम की ब्रैंड एंबेसडर दिव्या रावत के फार्म टू टेबल मॉडल पर आधारित मशमश रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने दिव्या रावत के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्या रावत ने अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पर एक मुकाम हासिल किया है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर महिला उद्यमी अनुकृति गुसाईं, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।





