13/04/2021
उत्तराखंड में कोरोना का इस साल सबसे बड़ा विस्फोट, 13 मौतों के साथ मिले 1925 संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में इस साल का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेशभर में मंगलवार को 1925 कोरोना के नए मरीज मिलें हैं। चिंता की बात है कि कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हुई है,जबकि 405 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। उत्तराखंड में कोविड से रिकवरी परसेंटेज की 88.24 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रुद्रप्रयाग में 12,अल्मोड़ा में 31, बागेश्वर में 13,चमोली में 8, चंपावत में 21,देहरादून में 775, हरिद्वार में 594,नैनीताल में 217, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 13, टिहरी में 35 , उधम सिंह नगर में 172 और उत्तरकाशी जिले में एक केस आया है। प्रदेश में आज 13 मौतों के साथ कुल मरने वालों की संख्या 1780 पहुंच गई है।