Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड में 26 सितम्बर तक बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 26 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कई जनपदों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। राज्य मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 सितंबर को राज्य के नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर तथा पहाड़ी जिलों में भारी वर्षा की संभावना है तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें होने की संभावना है। इसी प्रकार 24 सितंबर को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी वर्षा की संभावना है। तथा अन्य इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारों के साथ बरसात होने की संभावना है। 25 और 26 सितंबर को भी राज्य में कई क्षेत्रों में बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।


Exit mobile version