उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली 445 पदों पर भर्ती, शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है।

निर्धारित शुल्क
अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे।

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये
एससी, एसटी- 86.55 रुपये
दिव्यांग- 26.55 रुपये
अनाथ बच्चे- कोई शुल्क नहीं

आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास टंकण का ज्ञान भी आवश्यक है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment पर विज्ञापन देखें।