उत्तराखंड के पक्षियों के बारे में जानेंगे पर्यटक
राजाजी पार्क प्रशासन देगा नेचर गाइडों को प्रशिक्षण
ऋषिकेश। ऋषिनगरी घूमने आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के पक्षियों के बारे में भी जानेंगे। राज्य में करीब 700 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। इसके लिये नेचर गाइडों को प्रशिक्षित किया जायेगा। राजाजी पार्क प्रशासन गाइडों को प्रशिक्षण भी देगा। पार्क प्रशासन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को नेचर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना भी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज में वर्ड वाचिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वार्डन ललिता प्रसाद टम्टा ने पार्क कर्मियों और स्थानीय युवाओं को वर्ड वाचिंग से संबधित जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड में 700 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जातीं हैं। इनमें जलीय, जमीन पर चुगने वाली, झाडिय़ों में रहने वाली, पेड़ों पर रहने वाले पक्षी, हवाई कीट, शिकारी पक्षी प्रमुख है। बताया कि इनकी प्रकृति अलग-अलग होती है। इनके नेचर को जानने का एक अलग अहसास होता है। नेचर गाइड का प्रशिक्षण लेकर युवाओं के लिये बेहतर रोजगार का साधन भी उपलब्ध होगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नेचर गाइडों ने अधिकारियों को सुझाव भी दिये। कार्यशाला में राजू गुसाईं, वीरू सिंह, त्रिकाल शर्मा ने भी पक्षियों की प्रजातियों एवं उनके स्वभाव के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर वनक्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज धीर सिंह, उप वनक्षेत्राधिकारी अली हसन, चंद्रमोहन नेगी, मीर हमजा, चंद्रमोहन, जगदीश आदि मौजूद रहे।